‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के 87वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 127 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से 2.2 किलो हेरोइन, 6.6 किलो अफ़ीम और 1.31 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। इससे सिर्फ़ 87 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 13,866 हो गई है।