पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ मुहिम जारी है। इसी अभियान के तहत फरीदकोट पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फरीदकोट पुलिस, उपमंडल मजिस्ट्रेट कोटकपूरा और कार्य साधक अधिकारी नगर कौंसिल कोटकपूरा द्वारा कोटकपूरा शहर में अवैध कब्जों और नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई की गई।
खबर खास, चंडीगढ़ /कोटकपूरा :
पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ मुहिम जारी है। इसी अभियान के तहत फरीदकोट पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फरीदकोट पुलिस, उपमंडल मजिस्ट्रेट कोटकपूरा और कार्य साधक अधिकारी नगर कौंसिल कोटकपूरा द्वारा कोटकपूरा शहर में अवैध कब्जों और नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई की गई।
एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन कब्जाधारियों में कई कुख्यात नशा तस्कर शामिल हैं, जो नशा तस्करी के धंधे से जुड़े हुए थे। इनमें अल्ला रक्खा, लज्जा, निशा रानी और सोना शामिल है। यह सभी इंदिरा कॉलोनी, कोटकपूरा के निवासी हैं। इनमें से अल्लारक्खा पर चार मामले, लज्जा पर चार मामले, निशा रानी और सोना देवी पर एक-एक मामला दर्ज है।
फरीदकोट एसएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के तहत चल रहे "युद्ध नशों विरुद्ध" मुहिम और डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के मार्गदर्शन में फरीदकोट पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
पिछले दो हफ्तों में फरीदकोट पुलिस ने 189 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 21 बड़े तस्कर शामिल हैं। इसके अलावा, पिछले 7 महीनों में नशा तस्करों की करीब 4 करोड़ 33 लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को फ्रीज किया गया है।
एस.डी.एम. कोटकपूरा श्री वरिंदर सिंह ने बताया कि यह जगह नगर परिषद की थी, जिस पर इन लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे थे। कार्य साधक अधिकारी द्वारा इन्हें दो बार नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन कब्जाधारियों द्वारा जगह खाली न करने के कारण प्रशासन को बुलडोजर कार्रवाई करनी पड़ी।
इस मौके पर कोटकपूरा के निवासियों ने मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद किया और जिला प्रशासन व पुलिस के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ की गई यह कार्रवाई सराहनीय है।
Comments 0