मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य से नशों के पूरी तरह से खात्मे के लिए शुरू किए गए युद्ध नशों विरुद्ध को 40वें दिन भी जारी रखते हुए, पंजाब पुलिस ने आज 111 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्जे से 3.7 किलो हेरोइन, 253 किलो भुक्की और 98,800 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।