पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि आम चुनावों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक नगर परिषद तरनतारन (जिला तरनतारन) के लिए 171 नामांकन, नगर परिषद डेरा बाबा नानक (जिला गुरदासपुर) के लिए 56 नामांकन और नगर परिषद तलवाड़ा (जिला होशियारपुर) के लिए 50 नामांकन प्राप्त हुए हैं।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि आम चुनावों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक नगर परिषद तरनतारन (जिला तरनतारन) के लिए 171 नामांकन, नगर परिषद डेरा बाबा नानक (जिला गुरदासपुर) के लिए 56 नामांकन और नगर परिषद तलवाड़ा (जिला होशियारपुर) के लिए 50 नामांकन प्राप्त हुए हैं। उपरोक्त नगर परिषदों के ये आम चुनाव 2 मार्च 2025 को कराए जाएंगे।
आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 21.02.2025 को की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया 22.02.2025 को दोपहर 03:00 बजे तक होगी।
Comments 0