खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई घटिया टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि नफरत की बात करने वाला व्यक्ति सिख नहीं हो सकता है।
खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई घटिया टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि नफरत की बात करने वाला व्यक्ति सिख नहीं हो सकता है।
गुरपतवंत पन्नू पर ग्यासपुरा का तीखा प्रहार
कहा - हमारे गुरूओं ने नफरत और हिंसा नहीं, सरबत दा भला का पाठ पढ़ाया है
गुरुओं-पीरों की पावन धरती पंजाब में नफरत के बीज नहीं पनप सकते- मनविंदर सिंह
खबर खास, चंडीगढ़ :
खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई घटिया टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि नफरत की बात करने वाला व्यक्ति सिख नहीं हो सकता है।
ग्यासपुरा ने कहा कि हमारे गुरूओं ने हमें नफरत और हिंसा की बातें करना नहीं सिखाया है। उन्होंने हमें 'सरबत दा भला' का पाठ पढ़ाया है। इस व्यक्ति को सिख सिद्धांत के बारे में कुछ नहीं पता है। वह अकल से अंधा आदमी है। हमारे गुरु साहिबानों ने हमें जो शिक्षा दी है, गुरपतवंत पन्नू उसके एक भी पॉइंट पर खरा नहीं उतरता।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपने क्रांतिकारी विचारों से सिर्फ दलितों को नहीं बल्कि स्त्री समेत सभी लोगों को की महत्वपूर्ण संविधानिक अधिकार दिए। लेकिन गुरपतवंत पन्नू जैसे लोग धर्म और जाति के नाम पर आम लोगों को आपस में लड़वाना चाहते हैं। ऐसे लोगों को पंजाब कभी स्वीकार नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, "हम गुरपतवंत पन्नू को चेतावनी देते हैं कि बाहर बैठकर भड़काऊ बाते न करो, अगर तुममें हिम्मत है तो पंजाब आओ और ये बातें कहो। आप नेता ने कहा कि 14 तारीख को हम बाबा साहेब के जन्मदिवस पर डंडे और झंडे के साथ पूरे राज्य में उनकी मूर्तियों की रक्षा करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।हम ऐसे लोगों की गीदड़ धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
ग्यासपुरा ने पन्नू को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ वरना हमारा समाज तुम्हारा वह हाल करेगा जो इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के लोग कभी भी बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ गलत टिप्पणी नहीं करतें और किसी के खिलाफ भी इस तरह की टिप्पणी करना हमारी संस्कृति भी नहीं है।
उन्होंने पंजाब के नौजवानों से भी गुरपतवंत पन्नू जैसे लोगों की बातों में न आने की अपील की और कहा कि ये लोग विदेश में बैठकर यहां के नौजवानों को गुमराह करते हैं और उन्हें हिंसा की आग में धकेल देते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0