रोहित-विराट खेलेंगे, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम
रोहित-विराट खेलेंगे, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम
खबर खास, खेल :
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 3 या 4 जनवरी को किया जा सकता है। इस सीरीज को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है, क्योंकि टीम इंडिया एक बार फिर अपने सीनियर और युवा खिलाड़ियों के संतुलन के साथ मैदान में उतरती नजर आ सकती है। शुरुआती संकेतों के मुताबिक, कप्तान शुभमन गिल की वनडे टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है, जबकि उप कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी फिलहाल मुश्किल नजर आ रही है।
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। दोनों खिलाड़ी हाल के समय में अच्छे फॉर्म में रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें लगातार मैच टाइम देना चाहता है। वहीं, वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर आराम दिया जा सकता है। बोर्ड लंबे सीजन को देखते हुए अपने प्रमुख खिलाड़ियों को फिट और फ्रेश रखना चाहता है।
कप्तान शुभमन गिल की बात करें तो वे पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके कारण वे वनडे से बाहर हो गए थे। हालांकि, उन्होंने टी-20 सीरीज में वापसी कर ली थी और अब पूरी तरह फिट माने जा रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वे न सिर्फ टीम में वापसी करेंगे, बल्कि कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालते नजर आएंगे।
दूसरी ओर, उप कप्तान श्रेयस अय्यर अब भी फिटनेस की जंग लड़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्हें कंधे में चोट लगी थी, जिसके चलते वे पिछले तीन महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल वे बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें अभी तक फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है, इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से उनका बाहर रहना लगभग तय माना जा रहा है।
कुल मिलाकर, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड अनुभव और युवा जोश का मिश्रण हो सकता है, जिसमें कप्तान शुभमन गिल की वापसी टीम को नई ऊर्जा देने का काम करेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0