महाराजा रणजीत सिंह सशस्त्र बल प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एमआरएसएएफपी.आई.), एसएएस नगर (मोहाली) ने आज एक और उपलब्धि हासिल की, जब इसके छह कैडेट नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए), खड़कवासला (महाराष्ट्र) के 147वें एनडीए कोर्स से पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड का निरीक्षण एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह (पीवीएसएम, एवीएसएम) ने किया।