मजीठिया को बचाने में लगी भाजपा, केंद्रीय एजेंसियां जांच में कर रही बेवजह हस्तक्षेप - तरुणप्रीत सोंध
मजीठिया को बचाने में लगी भाजपा, केंद्रीय एजेंसियां जांच में कर रही बेवजह हस्तक्षेप - तरुणप्रीत सोंध
खबर खास, चंडीगढ़ :
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा-नीत केंद्र सरकार पंजाब पुलिस द्वारा मजीठिया के खिलाफ की जा रही जांच में अड़चनें डाल रही है। सोंध ने इन कार्रवाइयों के पीछे की मंशा पर कई गंभीर सवाल खड़े किए।
मंत्री सोंध ने बताया कि पंजाब विजिलेंस विभाग मजीठिया की बेहिसाब संपत्तियों और उनके वित्तीय स्रोतों की गहराई से जांच कर रहा है। पंजाब पुलिस ने पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए मजीठिया की संपत्तियों पर छापेमारी के लिए दिल्ली का रुख किया ताकि जरूरी दस्तावेज और सबूत जुटाए जा सकें। लेकिन दिल्ली पुलिस, जो केंद्र के अधीन काम करती है, ने इन छापों की अनुमति देने से इनकार कर दिया।”
इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा मजीठिया की मदद कर रही है और अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्हें बचा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने मजीठिया से गुप्त समझौता किया है, कि वह भाजपा में शामिल हो जाएं या अकाली दल और भाजपा का फिर से गठबंधन करा दें। हमें विश्वसनीय सूत्र से यह सूचनाएं मिली है कि भाजपा ने मजीठिया को यह भरोसा दिलाया है कि वह उन्हें हर हाल में बचाएगी।
सोंध ने विपक्षी नेताओं जैसे चरणजीत सिंह चन्नी, प्रताप बाजवा और रवनीत बिट्टू पर भी निशाना साधा और पूछा कि अब वे मजीठिया का बचाव क्यों कर रहे हैं? उन्होंने याद दिलाया, “2017 में जब अकाली सरकार हटी थी, तो इन नेताओं ने कहा था कि वे मजीठिया को घसीटकर जेल में डालेंगे। अब वही लोग उन्हें बचा रहे हैं।
सोंध ने दोहराया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में ड्रग्स और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमने चुनाव के दौरान वादा किया था कि हम नशे को जड़ से खत्म करेंगे इसलिए हमने उन सभी लोगों को निशाने पर लिया जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। लेकिन अब विपक्षी नेता अपने बयानों से पलटी मार रहे हैं क्योंकि उनका नशा तस्करों के साथ सांठगांठ है।
सोंध ने कहा कि विपक्षी नेताओं यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे मजीठिया के साथ हैं या पंजाब के साथ? उन्हें गिरगिट की तरह अपना रंग नहीं बदलना चाहिए और अपनी गंदी राजनीति से बंद करनी चाहिए।
मंत्री सोंध ने पंजाब की जनता से अपील की कि ऐसे राजनीतिक साजिशों के प्रति सतर्क रहें। भाजपा और अन्य विपक्षी पार्टियां राज्य सरकार की नशे के खिलाफ लड़ाई में बाधा उत्पन्न कर रही है। वे नहीं चाहते कि पंजाब नशा मुक्त हो।
सोंध ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। मजीठिया के दिल्ली स्थित ठिकानों पर दिल्ली पुलिस द्वारा छापेमारी रोकने से यह साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मजीठिया और अकाली दल के नेता भाजपा के साथ मिलकर फिर से गठबंधन बनाएंगे ताकि अपने निजी स्वार्थों की रक्षा कर सकें, लेकिन यह गठबंधन पंजाब की जनता के साथ एक बड़ा धोखा होगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0