संधू ने डॉ. गुरप्रीत कौर का किया धन्यवाद, कहा- गांव मुगल चक्क और बीहला के लोग 'आप' के कामों पर मुहर लगाएंगे
संधू ने डॉ. गुरप्रीत कौर का किया धन्यवाद, कहा- गांव मुगल चक्क और बीहला के लोग 'आप' के कामों पर मुहर लगाएंगे
खबर खास, तरनतारन :
मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने आज तरनतारन के विभिन्न गांवों में 'आप' उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। डॉ. गुरप्रीत कौर ने गांव मुगल चक्क और बीहला का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर लोगों, खास तौर पर महिलाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों को 'आप' सरकार की नीतियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब की तरक्की के लिए किए जा रहे कामों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर लोगों ने 'आप' सरकार के कामों पर पूरी संतुष्टि जताई। लोगों ने कहा कि वे सरकार की कार्यशैली से पूरी तरह संतुष्ट हैं और पार्टी को दोबारा मौका देने का पूरा मन बना चुके हैं।
इस भरपूर समर्थन पर 'आप' उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने डॉ. गुरप्रीत कौर का तरनतारन पहुंचने पर धन्यवाद किया। संधू ने कहा कि लोगों का उत्साह बताता है कि वे मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किए जा रहे कामों से खुश हैं। उन्होंने कहा कि गांव मुगल चक्क और बीहला के लोगों ने जो प्यार दिया है, वह साबित करता है कि तरनतारन के लोग 11 नवंबर को 'आप' के पक्ष में बड़ा जनादेश देंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0