राज्य में से नशों के खात्मे के लिए शुरू किए 'युद्ध नशों विरुद्ध' के तहत नशा तस्करों पर अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए, मोगा पुलिस ने जिला प्रशासन के सहयोग से आज मोगा के गाँव दौलेवाला में बदनाम नशा तस्करों के चार गैर-कानूनी तौर पर बने घरों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सीनियर सुपरडेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) मोगा अजय गांधी की निगरानी में अमल में लाई गई।