आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने विभाग में नियुक्त हुए तीन नए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। चंडीगढ़ में आयोजित समारोह में उन्होंने विभाग में नियुक्त लॉ ऑफिसर कुलवंत सिंह और क्लर्क रूपाली एवं मिलनप्रीत कौर को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा और विभागीय सचिव राहुल तिवारी भी उपस्थित थे।