मंडियों में ढुलाई के काम में लगे मज़दूरों की भलाई के मकसद से महत्वपूर्ण फ़ैसला लेते हुये ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज पंजाब मंडी बोर्ड और राज्य स्तरीय कमेटी की प्रवानित दरों अनुसार ऐसे मज़दूरों को बढ़ी हुई मज़दूरी के भुगतान के तौर पर 373.81 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।