पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने मंगलवार को यहाँ बताया कि लोक निर्माण विभाग ( पी.डब्ल्यू.डी) ने साल 2024 में बजट प्रबंधों में 46 प्रतिशत वृद्धि, जो पिछले साल 1425.76 करोड़ रुपए से अधिक कर वित्तीय साल 2024- 25 के लिए 2072 करोड़ रुपए हो गई, बहुत सारे प्रोजैक्टों को सफलतापूर्वक चलाया है।