कहा-इंसाफ मिलने तक नहीं बैठूंगा चुप बोले, अगर नौजवान सड़कों पर नशे से मर रहे हैं तो सरकार का तथाकथित ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ पहले ही हारा
कहा-इंसाफ मिलने तक नहीं बैठूंगा चुप बोले, अगर नौजवान सड़कों पर नशे से मर रहे हैं तो सरकार का तथाकथित ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ पहले ही हारा
खबर खास, चंडीगढ़ :
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधायक पद्मश्री परगट सिंह ने फिरोज़पुर ज़िले के गुरुहरसहाय हलके के गांव लखो के बेहराम में नशे की ओवरडोज़ से तीन युवाओं की मौत पर गहरी पीड़ा और आक्रोश जताया। शोकाकुल परिजनों और ग्रामीणों ने जब शवों को फ़िरोज़पुर-फ़ाज़िलका रोड पर रखकर जाम लगाया, तो यह सरकार पर अविश्वास ही नहीं, बल्कि पंजाब की स्थिति का दर्दनाक आईना है।
परगट सिंह ने कहा कि “पहले खडूर साहिब और अब फिरोज़पुर—यह सिर्फ़ घटनाएं नहीं, बल्कि पंजाब के युवाओं का कत्लेआम है। जब माता-पिता को अपने बेटों की लाशें लेकर सड़कों पर बैठना पड़े, तो यह विरोध नहीं, बल्कि इंसाफ़ की पुकार है। मैं पंजाब के युवाओं के लिए तब तक लड़ता रहूंगा जब तक न्याय और ठोस कार्रवाई नहीं मिलती। आप सरकार नशे के ख़िलाफ़ जंग का ढोल पीटती है, लेकिन असल में यह युद्ध पंजाब के युवाओं के ख़िलाफ़ लड़ा जा रहा है। इससे बड़ा शासन का फ़ेलियर और क्या हो सकता है?”
उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार ने नशे के ख़िलाफ़ लड़ाई को प्रचार और दिखावे तक सीमित कर दिया है। “सच्चाई उन परिवारों के आंसुओं में लिखी है और इस गांव के ग़ुस्से में दिख रही है। पुलिस तंत्र भी नशा विक्रेताओं से समझौता कर चुकी है। अब पंजाब की जनता को झूठे वादे नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए,”
उन्होंने कहा कि फिरोज़पुर की इन मौतों पर न्यायिक जांच और सप्लाई चेन का खुलासा होना जरूरी है। स्थानीय पुलिस व प्रशासन की जवाबदेही, तय समय सीमा में कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीण पंजाब में पुनर्वास और डि-एडिक्शन सेवाओं का विस्तार हो। पारदर्शिता के साथ जनता को रिपोर्टिंग करने वाली पंजाब एंटी-ड्रग टास्क फोर्स की स्थापना की जाए।
परगट सिंह ने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
“पंजाब गुरुओं और पीरों की धरती है — यहां नशे की कोई जगह नहीं। हर बर्बाद होती ज़िंदगी सिर्फ उस परिवार के साथ अन्याय नहीं, बल्कि पंजाब की आत्मा के साथ अपराध है। जब तक इंसाफ़ और कार्रवाई नहीं होगी, मैं इस लड़ाई को हर मोर्चे पर लड़ता रहूंगा।”
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0