एचआईएल गवर्निंग काउंसिल को 1-1 ड्रॉ के बाद 3-1 से हराकर कालींगा लांसर्स अपराजित
एचआईएल गवर्निंग काउंसिल को 1-1 ड्रॉ के बाद 3-1 से हराकर कालींगा लांसर्स अपराजित
ख़बर ख़ास, खेल :
कालींगा लांसर्स के गोलकीपर जेड स्नोडेन ने हॉकी इंडिया लीग (HIL) गवर्निंग काउंसिल के खिलाफ कड़े मुकाबले में मिली जीत के बाद खुशी जताते हुए फाइनल में पहुंचने की उम्मीद व्यक्त की है। इस जीत के साथ कालींगा लांसर्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है और टूर्नामेंट में अब तक अपराजित बनी हुई है।
रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद शूटआउट में कालींगा लांसर्स ने 3-1 से जीत दर्ज की। शूटआउट के दौरान बेंच से उतरे जेड स्नोडेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को अतिरिक्त अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मैच में एचआईएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से अजीत यादव ने 19वें मिनट में गोल कर बढ़त दिलाई, लेकिन कालींगा लांसर्स के लिए अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने 23वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई और गोल नहीं कर सकीं और मुकाबला शूटआउट तक पहुंचा।
शूटआउट में शुरुआती प्रयासों में दोनों टीमों को नाकामी हाथ लगी। जेड स्नोडेन और एचआईएल जीसी के गोलकीपर जेम्स माजरेल्लो ने लगातार दो-दो शॉट रोके। इसके बाद आर्थर वान डोरेन ने कालींगा लांसर्स के लिए गोल किया, जबकि अजीत यादव का प्रयास विफल रहा। अंत में दिलप्रीत सिंह ने निर्णायक गोल कर टीम को जीत दिलाई।
मैच के बाद स्नोडेन ने कहा कि मौसम और पिच की परिस्थितियों ने मुकाबले को चुनौतीपूर्ण बना दिया था। उन्होंने टीम के सामूहिक प्रयास और आपसी तालमेल को सफलता की कुंजी बताया। कालींगा लांसर्स का अगला मुकाबला बुधवार को हैदराबाद टूफान्स के खिलाफ होगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0