पंजाब के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए समय-समय पर अभिभावकों को जानकारी देने और विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से फीडबैक लेकर शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सीएम मान की सरकार द्वारा शुरू की गई मेगा पीटीएम मुहिम के तहत बुधवार को जिले के सभी सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठकें) आयोजित की गईं ।
कैबिनेट मंत्री ने सरना और मलिकपुर के सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम के दौरान शिरकत की
पठानकोट में स्कूलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2.63 करोड़ रुपए किए जारी
कहा, निकट भविष्य में पठानकोट के होनहार छात्र जाएंगे अलग-अलग राज्यों के 6 दिनों के शैक्षिक दौरे पर
खबर खास, चंडीगढ़/पठानकोट :
पंजाब के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए समय-समय पर अभिभावकों को जानकारी देने और विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से फीडबैक लेकर शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सीएम मान की सरकार द्वारा शुरू की गई मेगा पीटीएम मुहिम के तहत बुधवार को जिले के सभी सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठकें) आयोजित की गईं जिसमें अभिभावकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पठानकोट के दो स्कूलों में कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने शिरकत की।
कटरूचक्क ने सरकारी हाई स्कूल सरना और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलिकपुर में मेगा पी.टी.एम. के दौरान शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रमुखों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए।
उन्होंने उपस्थित छात्रों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नई एवं ऐतिहासिक पहलकदमियां शुरू की हैं, जिनकी अभिभावकों द्वारा भरपूर प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने कहा कि मान सरकार के सकारात्मक फैसलों की बदौलत सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है। अब लोग निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों को अधिक महत्व दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार द्वारा शिक्षा को प्राथमिकता देने और बच्चों को निजी स्कूलों से हटाकर सरकारी में दाखिला लेने से शिक्षकों को भी प्रोत्साहन मिला है और वे उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सरकारी हाई स्कूल सरना में अभिभावकों ने खेल मैदान में मिट्टी डालने की मांग की है। इस संबंध में मौके पर उन्होंने पठानकोट के डिप्टी कमिश्नर को संबंधित विभाग से कहकर स्कूल मैदान में मिट्टी डालकर इसे तत्काल ऊंचा करने के निर्देश दिए।
कटरूचक्क ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए करोड़ों रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पठानकोट जिले में स्कूलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2.63 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं जिससे विद्यार्थियों के लिए मौलिक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
पठानकोट के होनहार छात्र जाएंगे विभिन्न राज्यों के 6 दिन के शैक्षिक दौरे पर
कटरूचक्क ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्रिंसिपलों और शिक्षकों को देश-विदेश में प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भेजने के बाद अब होनहार विद्यार्थियों को शैक्षिक दौरे पर देश के विभिन्न राज्यों में भेजने का निर्णय लिया गया है।
Comments 0