44वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में कर्नाटक ने बॉयज़ और महाराष्ट्र ने गर्ल्स कैटेगरी का खिताब जीता
44वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में कर्नाटक ने बॉयज़ और महाराष्ट्र ने गर्ल्स कैटेगरी का खिताब जीता
खबर खास , खेल :
44वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में मेज़बान कर्नाटक और महाराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किए। बेंगलुरु के गुंजूर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबलों में कर्नाटक ने बॉयज़ कैटेगरी जबकि महाराष्ट्र ने गर्ल्स कैटेगरी में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
बॉयज़ फाइनल में कर्नाटक ने डिफेंडिंग चैंपियन महाराष्ट्र को कड़े मुकाबले में 35-30 से हराया। मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन मेज़बान टीम ने घरेलू दर्शकों के समर्थन और बेहतर रणनीति के दम पर जीत दर्ज की। इससे पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने कोल्हापुर को 33-31 से हराया था, जबकि कर्नाटक ने मध्य भारत को 33-20 से मात दी थी।
गर्ल्स कैटेगरी के फाइनल में महाराष्ट्र ने ओडिशा को बेहद रोमांचक मुकाबले में 34-33 से हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। यह मैच आखिरी क्षणों तक दर्शकों को बांधे रखने वाला रहा। सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने पंजाब को 28-14 से हराया, वहीं ओडिशा ने कोल्हापुर को 29-27 से पराजित किया था।
व्यक्तिगत पुरस्कारों में महाराष्ट्र की स्नेहा लमकाने को गर्ल्स कैटेगरी की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए ‘जानकी अवॉर्ड’ दिया गया। वहीं, कर्नाटक के बी. विजय को बॉयज़ कैटेगरी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित करते हुए ‘वीर अभिमन्यु अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया। गर्ल्स कैटेगरी में महाराष्ट्र की दीक्षा काटेकर को सर्वश्रेष्ठ अटैकर और ओडिशा की अर्चना प्रधान को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुना गया। बॉयज़ में महाराष्ट्र के राज जाधव को बेस्ट अटैकर और कर्नाटक के प्रज्ज्वल वाई. को बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मिला।
31 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप ने देशभर की उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया। केकेएफआई अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जूनियर नेशनल टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों की पहचान और विकास के लिए बेहद अहम है। वहीं, केकेएफआई के अन्य पदाधिकारियों ने भी आयोजन को सफल बताते हुए खो-खो के उज्ज्वल भविष्य पर भरोसा जताया।
अब 58वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 11 से 15 जनवरी तक तेलंगाना के काज़ीपेट में आयोजित होगी, जबकि 35वीं सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 31 जनवरी से 4 फरवरी तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खेली जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0