हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेवात क्षेत्र में बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से अब 10वीं व 12वीं कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सामान्य व अन्य वर्ग के विद्यार्थियों को 51 हजार रुपए प्रति छात्र तथा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि को मुख्यमंत्री मेवात छात्र प्रतिभा सम्मान योजना के रूप में दिए जाएंगे ।
मुख्यमंत्री सैनी ने की मेवात विकास बोर्ड की 31वीं बैठक की अध्यक्षता
क्षेत्र के विकास पर फोकस करते हुए कल्याणकारी योजनाओं पर लगी मोहर
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेवात क्षेत्र में बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से अब 10वीं व 12वीं कक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सामान्य व अन्य वर्ग के विद्यार्थियों को 51 हजार रुपए प्रति छात्र तथा अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि को मुख्यमंत्री मेवात छात्र प्रतिभा सम्मान योजना के रूप में दिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करने के लिए भी विस्तार से योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को मेवात विकास बोर्ड की 31वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेवात क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर मोहर लगाई। बैठक में पहुंचने पर मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं गुरूग्राम मंडल आयुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से डीसी विश्राम मीणा ने बैठक में बिंदूवार एजेंडे रखते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष रिपोर्ट रखी।
विकासात्मक स्वरूप के साथ आकांक्षी जिला में 108 से 20वें पायदान पर पहुंचा नूंह
मुख्यमंत्री ने शनिवार को मनाए जाने वाले ईद पर्व की सभी प्रदेशवासियों को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज मेवात क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ विकासात्मक स्वरूप में हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नूंह जिला को आकांक्षी योजना में शामिल करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय सहयोग देने की सार्थक पहल की। 2018 में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी जिसमें देश के 112 अपेक्षाकृत पिछड़े व दूरदराज के जिलों में नूंह को शामिल किया गया था, तब नूंह जिला 108वें स्थान पर था किंतु केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर मेवात क्षेत्र पर किए गए फोकस का परिणाम है कि आज के दिन नूंह जिला आकांक्षी जिलों में 20वें पायदान पर है जोकि क्षेत्र के विकासात्मक स्वरूप का साक्षात उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि एवं जल संसाधन के साथ ही वित्तीय सामवेशन व कौशल विकास के साथ नूंह जिला का बुनियादी ढांचा मजबूत हुआ है।
मेवात विकास बोर्ड के निर्णय बने मेवात क्षेत्र के विकास का आधार
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बैठक में निर्णय लिया कि मेवात क्षेत्र में चल रहे राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का संचालन शिक्षा विभाग के तत्वावधान में चल रहा है किंतु अब उनका सुपरविजन मेवात विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव आकेरा में यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए नए टेंडर प्रक्रिया करते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर झिरका में मेवात मॉडल कॉलेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कराया जाएगा। वहीं गांव छपेड़ा में ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के भवन निर्माण प्रक्रिया इसी साल अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मेवात में शहीद हसन खां मेवाती के नाम से संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। नूंह जिला मुख्यालय पर 13.50 करोड़ रुपए की लागत से खेल परिसर का निर्माण कार्य करने को बैठक में मंजूरी दी गई है। वहीं नूंह में आडिटॉरियम का निर्माण करने, तावडू ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह की स्वयंसेविका महिलाओं के लिए हुनर हाट की स्थापना करने, मेवात मॉडल स्कूल फिरोजपुर झिरका में बालिका छात्रावासों में 2 ट्रांजिट छात्रावास की स्थापना करने की स्वीकृति दी गई।
जिला मुख्यालय सहित मेवात के सभी उपमंडलों में बनेगी लाईब्रेरी: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने मेवात विकास बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया कि नूंह जिला मुख्यालय पर 200 बच्चों की क्षमता वाली लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा वहीं जिला के फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना व तावडू उपमंडल में 100 बच्चों की क्षमता वाली लाइब्रेरी का निर्माण करने के साथ ही जिला के 5000 से अधिक आबादी वाले बड़े गांवों में 50 बच्चों की क्षमता वाली लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नूंह जिला में कौशल नवाचार केंद्र खोला जाएगा ताकि क्षेत्र के युवाओं को व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ते हुए स्वरोजगार के प्रति सक्षम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि अरावली क्षेत्र में जल संचयन प्रणाली को विकसित किया जाएगा ताकि वर्षा जल संचय सही तरीके से हो सके। उन्होंने कहा कि जिला में जल सिंचाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अवैध कनेक्शन को बंद करने के आदेश दिए गए हैं ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके।
मुख्यमंत्री मेवात छात्रवृत्ति योजना से लाभांवित होंगे क्षेत्र के युवा
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मेवात क्षेत्र के जो युवा व्यावसायिक कोर्स, तकनीकी, पर्यटन, पैरा मेडिकल व पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिला लेंगे उन्हें मेवात विकास बोर्ड की ओर से 75 हजार रुपए प्रति वर्ष या शिक्षण शुल्क का 75 प्रतिशत जो कम होगा, लाभ दिया जाएगा। इसी प्रकार एमबीबीएस के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए प्रति वर्ष अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क जो भी कम होगा वह दिया जाएगा। साथ ही सरकारी संस्थान का शिक्षण शुल्क यदि 1 लाख 25 हजार रुपए से कम होगा तो उसे 100 प्रतिशत शिक्षण शुल्क दिया जाएगा।
Comments 0