सभी फसलों पर एमएसपी पर खरीद समेत 12 मांगों को लेकर बीते 55 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समक्ष केंद्र ने बातचीत का प्रस्ताव रखा है। जिसके बाद उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया गया।
सभी फसलों पर एमएसपी पर खरीद समेत 12 मांगों को लेकर बीते 55 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समक्ष केंद्र ने बातचीत का प्रस्ताव रखा है। जिसके बाद उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया गया।
खबर खास, चंडीगढ़ :
सभी फसलों पर एमएसपी पर खरीद समेत 12 मांगों को लेकर बीते 55 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समक्ष केंद्र ने बातचीत का प्रस्ताव रखा है। जिसके बाद उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया गया। बीते रोज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे और उन्होंने डल्लेवाल से मिलकर मीटिंग का न्योता दिया।
केंद्र की तरफ से बातचीत का प्रस्ताव मिलने के बाद किसानों ने डल्लेवाल को मेडिकल ट्रीटमेंट देने के लिए हामी भर दी और देर रात उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया गया। अब चंडीगढ़ में 14 फरवरी को किसान संगठनों की भारत और पंजाब सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक होगी।
खनौरी बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत करते हुए जॉइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन ने कहा कि केंद्र को आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की सेहत की फिक्र है। हम यहां आए हैं, ताकि कोई रास्ता निकल सके। केंद्र की तरफ से बातचीत का जो प्रस्ताव दिया गया है उसमें लिखा है- भारतीय किसान यूनियन (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की मांगों को लेकर भारत सरकार और पंजाब सरकार के मंत्रियों के साथ 14 फरवरी को बैठक होगी। यह बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में होगी। हम आशा करते हैं कि डल्लेवाल जल्द अपना अनशन खत्म करेंगे और बैठक में शामिल होंगे।
केंद्र सरकार के अफसरों ने बातचीत के प्रस्ताव के बाद डल्लेवाल से कुछ खाने की अपील की। डल्लेवाल ने मेडिकल एड लेने पर तो सहमति दे दी, लेकिन कुछ खाने से इनकार कर दिया। डल्लेवाल की निगरानी कर रहे डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ. स्वयमान सिंह कहना है कि उनका 14 फरवरी तक केवल मेडिकल एड पर जिंदा रह पाना मुश्किल है। इसके बाद किसान नेताओं ने कहा कि वे डल्लेवाल को खाने के लिए मनाएंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0