इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब राज्य ख़ाद्य आयोग के चेयरमैन बाल मुकन्द शर्मा ने बताया कि केरल के कृषि मंत्री के दौरे दौरान हुई चर्चा का मुख्य मुद्दा दोनों राज्यों में मिड डे मील स्कीम में और सुधार करने की दिशा में किये जाने वाले कामों के बारे चर्चा की गई।