पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए शुरू की गई  "युद्ध नशों  विरुद्ध" मुहिम के तहत मंगलवार को कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने मोगा जिले के सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की।