पंजाब सरकार शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने आज म्यूनिसिपल कमिश्नर-कम-सीईओ, स्मार्ट सिटी लुधियाना और जालंधर के अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि चल रहे प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा किया जाए।