नशे बेचने वालों और नशे बेचने वालों का साथ देने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी, यह प्रगटावा कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज मलोट में चुने हुए सरपंचों, पंचों और मोहतबरों से गांवों में नशे की रोकथाम संबंधी सख्त कदम उठाने की अपील करते हुए किया।
नशे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीः डॉ. बलजीत कौर
विधान सभा क्षेत्र मलोट के मोहतबरों ने नशों के खिलाफ पास किये प्रस्ताव
खबर खास, श्री मुक्तसर साहिब/चंडीगढ़ :
नशे बेचने वालों और नशे बेचने वालों का साथ देने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी, यह प्रगटावा कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज मलोट में चुने हुए सरपंचों, पंचों और मोहतबरों से गांवों में नशे की रोकथाम संबंधी सख्त कदम उठाने की अपील करते हुए किया।
उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को नशे से बचाना बहुत जरूरी है, इसलिए सभी का अहम फर्ज है कि नशे की बुराई को खत्म करने के लिए सरकार का साथ दिया जाए।
उन्होंने गांवों के मोहतबरों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का नशा बेचता है, तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को जरूर दी जाए, ताकि इस बुराई को खत्म किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि नशे बेचने वालों का साथ बिल्कुल न दिया जाए और समाज में नशों के खिलाफ जागरूकता फैलायी जाये।
उन्होंने कहा कि सरकार नशे के सेवन करने वालों के इलाज करवाने के लिए वचनबद्ध है और सरकारी अस्पतालों में नशा छुड़वाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और इलाज भी सरकार द्वारा मुफ्त किया जा रहा है।
इस मौके पर विधान सभा क्षेत्र मलोट के समस्त सरपंचों, पंचों और मोहतबरों ने नशों के खिलाफ मत दिए और सरकार को यकीन दिलाया कि वे अपने गांवों में नशे की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। डॉ. बलजीत कौर ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि नशों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि नौजवान पीढ़ी नशे से बच सके।
Comments 0