कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज विधानसभा क्षेत्र भोआ में, गांव सरना में, 54 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले एक पार्क के निर्माण कार्य की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने 2.15 करोड़ रुपये की लागत वाली पठानकोट - माधोपुर सड़क का नींव पत्थर भी रखा।