मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की तरफ से इंतकाल के मामलों के तुरंत निपटारे और लोगों की परेशानी ख़त्म करने के लिए राजस्व विभाग की तरफ से सूबे के गाँवों और शहरों में विशेष मुहिम शुरू करने का फ़ैसला किया गया।
मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की तरफ से इंतकाल के मामलों के तुरंत निपटारे और लोगों की परेशानी ख़त्म करने के लिए राजस्व विभाग की तरफ से सूबे के गाँवों और शहरों में विशेष मुहिम शुरू करने का फ़ैसला किया गया।
कहा, एक महीने के अंदर पैंडिंग केस हो मुकम्मल
31 दिसंबर के बाद कोई भी केस पैंडिंग रहने पर सम्बन्धित अधिकारी के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी
यदि इंतकाल में किसी को दिक्कत आती है तो तुरंत 1100 हेल्पलाइन पर सूचित किया जाये
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की तरफ से इंतकाल के मामलों के तुरंत निपटारे और लोगों की परेशानी ख़त्म करने के लिए राजस्व विभाग की तरफ से सूबे के गाँवों और शहरों में विशेष मुहिम शुरू करने का फ़ैसला किया गया।
राजस्व और पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज यहाँ जारी बयान में बताया कि सरकार की हिदायतों अनुसार झगड़ा रहित इंतकालों का फ़ैसला 45 दिनों के अंदर करना लाज़िमी है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी विशेष मुहिम चलाई जायेगी और एक महीने के अंदर ऐसे सभी मामलों का निपटारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर के बाद, अगर 45 दिन की समय-सीमा से अधिक कोई झगड़ा रहित इंतकाल किसी तहसील/ सब- तहसील में पैंडिंग पाया जाता है तो इसके लिए ज़िम्मेदार सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारी के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
मुंडियां ने आगे कहा कि विभाग के ध्यान में आया है कि सरकार की स्पष्ट हिदायतों के बावजूद काफ़ी इंतकाल 45 दिन से ज़्यादा समय से लम्बित पड़े हैं। कुछ इंतकाल तो एक साल से अधिक समय से लम्बित पड़े हैं। इस गंभीर लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस सम्बन्धी राजस्व विभाग की तरफ से सूबे के डिप्टी कमिशनरों, एस. डी. ऐमज़, ज़िला राजस्व अफसरों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को पत्र जारी करके विशेष मुहिम चला कर सभी पैंडिंग झगड़ों रहित इंतकालों का निपटारा 31 दिसंबर तक फ़ैसला करने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व और पुनर्वास मंत्री ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को झगड़ा रहित इंतकाल दर्ज करवाने या मंज़ूर करवाने में कोई दिक्कत आती है या कोई अधिकारी/ कर्मचारी इस सम्बन्धित उनसे रिश्वत की माँग करता है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1100 पर सूचित कर सकता है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त कमिश्नर राजस्व अनुराग वर्मा की तरफ से इस सम्बन्धी काम की समीक्षा सम्बन्धी डिप्टी कमिशनरों के साथ 16 दिसंबर और 31 दिसंबर को मीटिंग की जायेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0