पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को चीमा में नए बने सब-तहसील काम्प्लेक्स और अस्पताल तथा सरदूलगढ़ के तहसील काम्प्लेक्स का औचक दौरा किया ताकि जमीनी स्तर पर दी जा रही नागरिक-केंद्रित सेवाओं का मौके पर जाकर जायज़ा लिया जा सके। मुख्यमंत्री मंगलवार को चीमा के सब-तहसील काम्प्लेक्स पहुंचे और हाज़िर लोगों से बातचीत की।