22 अगस्त को STAGE ऐप पर होगी हरियाणवी क्राइम-लव थ्रिलर फिल्म की डिजिटल रिलीज़
22 अगस्त को STAGE ऐप पर होगी हरियाणवी क्राइम-लव थ्रिलर फिल्म की डिजिटल रिलीज़
खबर खास, मनोरंजन:
स्टेज ऐप हरियाणवी सिनेमा में एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रहा है। “जानलेवा इश्क़”, एक ऐसी फिल्म जो प्यार और अपराध की सीमाओं को धुंधला कर देती है, का ट्रेलर अब रिलीज़ हो चुका है। इस ट्रेलर ने दर्शकों में रोमांच और उत्सुकता दोनों को दोगुना कर दिया है। ट्रेलर को दर्शकों कि तरफ से खूब प्यार मिल रहा है। ट्रेलर देखकर दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म दृश्यम और हसीन दिलरूबा जैसी बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर देगी। फिल्म 22 अगस्त को STAGE OTT ऐप पर रिलीज होगी।
फिल्म में बॉलीवुड के स्टार एक्टर महेश बलराज, हरियाणा सिंगर और एक्टर विक्रम मलिक से लेकर ईशवरा आर्य और अर्चना राव जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म को जाने-माने निर्देशक हेमंत आर प्रदीप ने डायेक्टर किया है। फिल्म को लेकर डायरेक्टर का कहना है कि हरियाणा में अब तक तरह की रोमांस थ्रिलर और क्राइम सस्पेंस से भरी फिल्म नहीं आई है। यह फिल्म हरियाणा के दर्शकों को अलग दिखाएगी कि कैसे हरियाणवी इंडस्ट्री में भी अब नए अंदाज के धमाकेदार कंटेंट बन रहे हैं।
प्यार, शक़ और एक मर्डर की गुत्थी
“जानलेवा इश्क़” की कहानी एक गुमशुदगी से शुरू होती है। पुलिस जब केस की तहकीकात करती है तो धीरे-धीरे खुलते हैं रिश्तों के राज़, झूठ और अनकहे किस्से। हर किरदार किसी न किसी शक़ के घेरे में आता है, और इसी बीच सामने आता है एक मर्डर, जो इस कहानी को और पेचीदा बना देता है।
इस फिल्म का निर्देशन किया है हेमंत आर प्रदीप ने, जिन्होंने हरियाणवी सिनेमा में एक नई शैली और भाषा को गढ़ने की कोशिश की है। क्राइम, लव और थ्रिलर के मेल को उन्होंने एक सिनेमैटिक पैकेज में पिरोया है।
सोशल मीडिया पर ट्रेलर का जलवा
ट्रेलर रिलीज़ के कुछ घंटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर दर्शकों ने इसे “हरियाणवी इंडस्ट्री की अब तक की सबसे इंटेंस थ्रिलर” कहा। गानों और बैकग्राउंड स्कोर ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है। दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर पर दर्शकों के जो कमेंट आ रहे हैं उनमें कहा जा रहा है कि यह हरियाणा की बड़ी सुपरहिट साबित होगी।
हरियाणवी सिनेमा की नई पहचान
“जानलेवा इश्क़” सिर्फ़ एक फिल्म नहीं बल्कि हरियाणवी इंडस्ट्री के लिए नई दिशा है। STAGE ऐप लगातार लोकल कहानियों को असली अंदाज़ में पेश कर रहा है और जानलेवा इश्क़ उसी का एक सशक्त उदाहरण है। हरियाणवी इंडस्ट्री लगातार आगे बढ़ रही है और जिस तरह के नए कंटेंट अब STAGE ऐप पर आ रहे हैं, उससे लगता है कि जल्द ही हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री पंजाबी इंडस्ट्री से भी आगे निकल जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0