पंजाब सरकार द्वारा सभी जिलों के डीसी एसएसपी, एसडीएम और एसएचओ को भ्रष्टाचार रोकने के आदेश की आम आदमी पार्टी (आप) ने तारीफ की है और इसे ईमानदार शासन की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया है।
पंजाब सरकार द्वारा सभी जिलों के डीसी एसएसपी, एसडीएम और एसएचओ को भ्रष्टाचार रोकने के आदेश की आम आदमी पार्टी (आप) ने तारीफ की है और इसे ईमानदार शासन की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया है।
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक्शन मोड में भगवंत मान सरकार!
अमन अरोड़ा ने कहा - फैसले से ईमानदार अफसरों को प्रोत्साहन मिलेगा और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकेगी सुनिश्चित
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार द्वारा सभी जिलों के डीसी एसएसपी, एसडीएम और एसएचओ को भ्रष्टाचार रोकने के आदेश की आम आदमी पार्टी (आप) ने तारीफ की है और इसे ईमानदार शासन की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया है।
'आप' पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि इससे ईमानदार और योग्य अफसरों को प्रोत्साहन मिलेगा और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों को ईमानदार और पारदर्शी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह फैसला हमारी उसी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
अरोड़ा ने कहा कि इस फैसले का मुख्य मकसद है कि आम लोगों को बिना किसी परेशानी, रिश्वत और भागदौड़ के सभी तरह की सरकारी सेवाएं मिल सके और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्ति मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए अफसरों के बारे में आम लोगों और स्थानीय विधायकों से फीडबैक ली जाएगी। फीडबैक में मिली प्रतिक्रिया के अनुसार ईमानदार और अच्छा काम करने वाले अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी, वहीं भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों के प्रति सख्ती बरती जाएगी। अफसरों के एसीआर भी उन्हीं फीडबैक के आधार पर लिखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह फैसला आप सरकार के गुड गवर्नेंस का एक उदाहरण है। इस तरह के फैसले से सरकारी कामों में तेजी आएगी और आम लोगों का सरकार के प्रति भरोसा भी बढ़ेगा। अरोड़ा ने लोगों से भी इस मुहिम में बढ़ -चढ़कर सहयोग करने की अपील की और कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी राय और अफसरों की फीडबैक सरकार को दें ताकि प्रशासन में बड़े स्तर पर सुधार संभव हो सके।
मान सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति पहले दिन से ही जीरो टॉलरेंस की नीति : नील गर्ग
आप पंजाब के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नील गर्ग ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मान सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति पहले दिन से ही जीरो टॉलरेंस की नीति है। इससे कोई समझौता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आप सरकार बनने के बाद सैकड़ों भ्रष्टाचारी अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई और उन्हें पकड़कर जेल भेजा गया। इस फैसले से भी जिला और तहसील स्तर के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित हो सकेगी कि उनके इलाके में किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार न हो।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0