कहा, कोटकपूरा गोलीकांड मामले में 7000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल, जमानत पर बाहर हैं सभी आरोपी
जाखड़ को हमसे सवाल करने का नैतिक अधिकार नहीं क्योंकि अकाली-भाजपा सरकार ने ही जांच को दबाया, जस्टिस रणजीत सिंह कमेटी की रिपोर्ट को रद्दी के भाव बेचा - पन्नू
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा कोटकपूरा गोलीकांड मामले में की गई हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि जाखड़ के बयान बिल्कुल तथ्यविहीन और आधारहीन हैं। किसी राजनीतिक नेता को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए और तथ्यों के साथ अपनी बातें रखनी चाहिए। उन्हें जानबूझकर भ्रम नहीं फैलाना चाहिए।
बलतेज पन्नू ने कहा कि सुनील जाखड़ बोल रहे हैं कि पंजाब सरकार ने इस मामले में 29 हजार घंटों से कुछ नहीं किया है, तो उनकी जानकारी के लिए मैं उन्हें सारे तथ्य भेज दूंगा ताकि अगली बार वह पूरे मामले की सच्चाई बता सकें।
पन्नू कहा कि कोटकपूरा गोली कांड मामले में 7 हजार से ज़्यादा पन्ने का चार्जशीट दाखिल हो चुका है। सुखबीर सिंह बादल, सुमेध सैनी, परमराज सिंह उमरानंगल, चरणजीत शर्मा आदि लोग जमानत पर हैं। इनकी जमानत पहले फरीदकोट की अदालत ने रद्द कर दी थी, फिर बाद में हाईकोर्ट से इन्हें इस केस में जमानत मिली।
पन्नू ने कहा कि सुनील जाखड़ अभी जिस पार्टी में हैं, वह उस समय सत्ता में थी, जब ये सारे कांड हुए। अकाली सरकार ने पहले जस्टिस जोरा सिंह कमीशन की रिपोर्ट स्वीकार ही नहीं की। फिर बाद में जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन ने जो रिपोर्ट दी, उसकी कॉपियां अकाली दल के लोगों ने रद्दी के भाव में बेची और भाजपा ने सहयोग किया क्योंकि वह सरकार में पार्टनर थी।
उन्होंने कहा कि बहबल कलां मामले का भी चालान बहुत जल्द पेश किया जाएगा। वहीं कोटकपूरा गोली कांड में पंजाब सरकार ने कभी भी एसआईटी पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं डाला, जिसके कारण जांच इस मुकाम तक पहुंच पाई है। आप सरकार सिख संगतों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Comments 0