नई दिल्ली में BWF सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में अनुभवी खिलाड़ियों का दबदबा
नई दिल्ली में BWF सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में अनुभवी खिलाड़ियों का दबदबा
ख़बर ख़ास, खेल :
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे इंडिया ओपन 2026 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में अनुभवी भारतीय शटलरों ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। पुरुष एकल में एच.एस. प्रणॉय और पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत ने अपने युवा प्रतिद्वंद्वियों को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई, जबकि महिला एकल में मालविका बंसोड़ ने भी जीत दर्ज की।
पुरुष एकल के मुकाबलों में 33 वर्षीय एच.एस. प्रणॉय ने हांगकांग के ली चियुक यिउ को सीधे गेमों में 22-20, 21-18 से हराया। यह मुकाबला कड़ा रहा, जिसमें प्रणॉय ने पहले गेम में दो गेम प्वाइंट बचाए और लंबी रैलियों में धैर्य के साथ खेलते हुए जीत सुनिश्चित की। फिटनेस समस्याओं से जूझने के बाद प्रणॉय के लिए यह जीत अहम मानी जा रही है। अब दूसरे दौर में उनका सामना सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन और आठवें वरीय लोह कीन यू से होगा।
वहीं, किदांबी श्रीकांत ने युवा भारतीय खिलाड़ी थारुन एम के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। श्रीकांत ने पहला गेम 15-21 से गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-6 से जीता और निर्णायक गेम 21-19 से अपने नाम किया। निर्णायक गेम में 19-17 से पिछड़ने के बावजूद श्रीकांत ने लगातार चार अंक लेकर मैच पलट दिया। अब दूसरे दौर में उनका मुकाबला फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से होगा।
महिला एकल में बाएं हाथ की शटलर मालविका बंसोड़ ने चीनी ताइपे की पाई यू पो को 21-18, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। हालांकि, भारत की पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को पहले दौर में ही बाहर होना पड़ा। सिंधु को वियतनाम की थुई लिन्ह गुयेन के खिलाफ तीन गेमों में 20-22, 21-12, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा।
दिन का एक और आकर्षण 16 वर्षीय तन्वी शर्मा का प्रदर्शन रहा। उन्होंने दूसरे वरीय चीन की वांग झी यी के खिलाफ कड़ा मुकाबला किया, लेकिन तीन गेमों में 20-22, 21-18, 21-13 से हार गईं। बावजूद इसके, तन्वी ने अपने पहले सुपर 750 टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाकर भविष्य की उम्मीदें जगाईं।
कुल मिलाकर, इंडिया ओपन 2026 के पहले दिन अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रित प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित किया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0