रीहैब पूरा होने के बाद चयनकर्ताओं को मिली फिटनेस रिपोर्ट, VVS लक्ष्मण ने अजित अगरकर को दी जानकारी
रीहैब पूरा होने के बाद चयनकर्ताओं को मिली फिटनेस रिपोर्ट, VVS लक्ष्मण ने अजित अगरकर को दी जानकारी
ख़बर ख़ास, खेल :
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले बड़ी राहत मिली है। अय्यर अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उन्हें खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है। उनके सफल रीहैब के बाद यह साफ हो गया है कि वह IND vs NZ ODI 2026 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस अहम अपडेट की जानकारी दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए साझा की। रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर का रीहैब सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख और भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इस संबंध में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को ईमेल के माध्यम से सूचित किया कि अय्यर अब मैच फिट हैं।
श्रेयस अय्यर लंबे समय से चोट की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके चलते वह कुछ अहम मुकाबलों से बाहर रहे। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय मिडिल ऑर्डर पर असर भी देखा गया। ऐसे में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उनका फिट होकर लौटना टीम इंडिया के लिए किसी अच्छी खबर से कम नहीं है।
अय्यर अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ दबाव में जिम्मेदारी संभालने के लिए जाने जाते हैं। वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है और वह टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा उपकप्तान के रूप में उनका अनुभव भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित वनडे सीरीज को लेकर भारतीय टीम पहले से ही रणनीति बनाने में जुटी है। ऐसे समय में श्रेयस अय्यर की फिटनेस ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की चिंता काफी हद तक कम कर दी है। अब उम्मीद की जा रही है कि अय्यर सीरीज में न केवल मैदान पर उतरेंगे, बल्कि अपने प्रदर्शन से टीम को जीत की राह पर भी ले जाएंगे।
कुल मिलाकर, IND vs NZ ODI 2026 से पहले श्रेयस अय्यर की वापसी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0