कहा, 2,500 पंजाबियों के लिए पैदा होंगे रोजगार के अवसर
कहा, 2,500 पंजाबियों के लिए पैदा होंगे रोजगार के अवसर
खबर खास, चंडीगढ़ :
कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य को ओर प्रोत्साहन देने और राज्य में उच्च आर्थिक विकास का राह प्रशस्त करने के लिए इन्फोसिस लिमिटेड मोहाली में अपने कारोबार का विस्तार करते हुए लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश से करीब 2,500 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार और लगभग 210 लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन्फोसिस लिमिटेड वर्ष 2017 से मोहाली में कार्यरत है और इस समय लगभग 900 कर्मचारी यहां काम कर रहे हैं। अपने कारोबार को बढ़ाने और स्थानीय प्रतिभा को अधिक अवसर देने के लिए कंपनी चरणबद्ध तरीके से अपने कार्यों का विस्तार कर रही है, जिससे सतत विकास और बड़े पैमाने पर क्षेत्रीय भागीदारी सुनिश्चित होगी।
उन्होंने आगे कहा कि पहले चरण के तहत इन्फोसिस लिमिटेड कुल 3,00,000 वर्ग फुट निर्माण क्षेत्र में कार्यालय और अन्य भवनों का विस्तार करेगी। सभी आवश्यक अनुमतियाँ मिलने के बाद इसके पूरे होने की अनुमानित समय सीमा तीन वर्ष है। यह इमारत पर्यावरण अनुकूल होगी और लीड प्लेटिनम प्रमाणपत्र प्राप्त करेगी, जो कि हरित इमारत को दिया जाने वाला सबसे उच्च स्तर है। निर्माण कार्य 5 नवम्बर को गुरुपुरब के शुभ दिन आरंभ किया जाएगा।
इसी प्रकार, दूसरे चरण में कंपनी लगभग 4,80,000 वर्ग फुट निर्माण क्षेत्र में कार्यालय और सहायक भवनों का विस्तार करेगी। इसके पूरे होने की अनुमानित समय सीमा पाँच वर्ष है। यह चरण पहले चरण की सफलतापूर्वक पूर्णता और सभी आवश्यक नियामक एवं कानूनी स्वीकृतियाँ मिलने के बाद ही शुरू होगा।
इन्फोसिस लिमिटेड ने इस ऐतिहासिक परियोजना को मोहाली में लागू करने के लिए पंजाब सरकार, इन्वेस्ट पंजाब और जीएमएडीए द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि कंपनी प्रस्तावित विकास को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन्वेस्ट पंजाब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित ढाका (आई.ए.एस.), पंजाब विकास परिषद की उपाध्यक्ष सीमा बांसल, रीजनल हेड (इन्फ्रास्ट्रक्चर) इन्फोसिस अमोल रमेश कुलकर्णी, और हेड, ब्रांच डेवलपमेंट सेंटर, इन्फोसिस डॉ. समीर गोयल उपस्थित थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0