मुख्यमंत्री को तेलंगाना में राइजिंग ग्लोबल समिट 2025 के लिए किया आमत्रित
मुख्यमंत्री को तेलंगाना में राइजिंग ग्लोबल समिट 2025 के लिए किया आमत्रित
खबर खास, शिमला :
तेलंगाना सरकार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं ट्रांसजेंडर मामले मंत्री अदलुरी लक्ष्मण कुमार ने आज ओक ओवर में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की।
इस अवसर पर श्री कुमार ने मुख्यमंत्री को 8 और 9 दिसंबर, 2025 को हैदराबाद में आयोजित होने वाले तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट, 2025 के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री कुमार को राज्य के समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सामाजिक न्याय, समग्र एवं संतुलित विकास पर विशेष बल दे रही है और इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह उपस्थित थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0