राज्य की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित कर उसकी रूपरेखा को बदलने के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रयासों के तहत पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज "शिक्षा क्रांति" पहल के अंतर्गत श्री आनंदपुर साहिब हलके के 10 स्कूलों में 84 लाख रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।