कहा, मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में पंजाब फिर से 'रंगला पंजाब, हंसता खेलता व खुशहाल' राज्य बनने की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ने लगा
व्यापक बिजली सुधार के लिए पटियाला ज़िले में 110 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट शुरू-हरभजन सिंह ईटीओ
कहा, पटियाला के विकास में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ेगी मौजूदा पंजाब सरकार
खबर खास, चंडीगढ़/पटियाला :
पंजाब के बिजली व लोक निर्माण विभागों के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा है कि पंजाब सरकार के प्रयासों के कारण पंजाब फिर से 'रंगला पंजाब, हंसता-खेलता व खुशहाल' राज्य बनने की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटियाला के राजा भलिंदर सिंह खेल कॉम्प्लेक्स पोलो ग्राउंड में ज़िला स्तरीय समारोह के दौरान राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरभजन सिंह ईटीओ ने देश की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी मोहकम सिंह चौहान सहित स्वतंत्रता संग्रामियों के उत्तराधिकारियों से मिलकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व उनका विशेष सम्मान किया।
अपने संदेश में बिजली मंत्री ने देश की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं, विभिन्न लहरों के महान शहीदों व अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा समय-समय पर शुरू किए गए संघर्षों में दिए गए योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समूह पंजाब निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि देश की आज़ादी की लड़ाई में पंजाबियों ने सबसे ज़्यादा योगदान दिया। उन्होंने कहा कि यह संतोष वाली बात है कि पंजाब की धरती पर शहीदों के सपने साकार करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ईमानदार सोच व नेक नीयत के साथ लगातार प्रयास कर रही है।
ईटीओ ने फौजी जवानों, शहीदों के परिवारों और पूर्व फौजियों की भलाई के लिए पंजाब सरकार के दृढ़ संकल्प के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार ने शहीद जवानों के वारिसों के लिए सम्मान राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की है व इस वित्तीय सहायता स्कीम के अधीन अग्निवीर भी शामिल किए गए हैं। इसी तरह उन्होंने पुलिस, पूर्व फौजियों, धर्मी फौजियों और स्वतंत्रता सेनानियों या उनके वारिसों की भलाई के लिए भी पंजाब सरकार की वचनबद्धता दोहराई।
बिजली मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार अपना किया हरेक वादा पूरा कर रही है, इसके तहत ही 55 हज़ार से ज़्यादा नौजवानों को रिकॉर्ड तोड़ नौकरियाँ दी गई हैं और श्रम कानून आसान किए गए व प्रोजेक्ट जीवनज्योत के तहत भीख माँगने वालों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई गई है। इसके अलावा सभी के लिए 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने का फैसला किया गया है।
उन्होंने पंजाब सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और लोक निर्माण के क्षेत्र में किए गए प्रयासों व खास करके 881 आम आदमी क्लीनिकों, सी.एम. की योगशाला, स्कूल ऑफ हैप्पीनेस और स्कूल ऑफ एमिनेंस स्कीम और 1080 करोड़ रुपए की लागत से प्राइवेट कंपनी जी.वी.के. पावर की मालिकी वाला गोइंदवाल पावर प्लांट खरीदना का ज़िक्र करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के अंदर स्वास्थ्य, शिक्षा व बिजली के क्षेत्र में क्रांति लाई गई है।
बिजली व लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग बहादर जी का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धा भावना के साथ 19 से 25 नवंबर तक राज्य भर में मनाने का फैसला किया है, इसके तहत युद्ध स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं और गुरु साहिब के चरण छूने वाले स्थानों के विकास के लिए विशेष बजट रखा गया है।
हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि अकेले पटियाला ज़िले में 35 स्थानों के विकास के लिए करीब 80 करोड़ रुपए की तजवीज तैयार की गई है। इसके अलावा वन विभाग द्वारा 3.50 लाख बूटे लगाने सहित 52 श्री गुरु तेग बहादर पवित्र वन स्थापित किए जाएँगे। इसके अलावा पंजाब सरकार ने श्री फतेहगढ़ साहिब में दीवान टोडर मल की जहाज़ी हवेली की बहाली शुरू करवाकर सिख विरासत को सुरक्षित रखने के प्रयास भी किए हैं।
बिजली मंत्री ने बताया कि राज्य में व्यापक बिजली सुधार किए जा रहे हैं और अकेले पटियाला ज़िले के अंदर ही नई लाइनों, ट्रांसफार्मरों व अन्य बिजली सुधारों के लिए 110 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, इससे लोगों को निर्विघ्न व टिकाऊ बिजली सप्लाई प्रदान की जाएगी। हरभजन सिंह ईटीओ ने यह भी दोहराया कि पिछली सरकारों द्वारा विकास की ओर अनदेखी किए गए पटियाला के विकास में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी व मौजूदा पंजाब सरकार इस पक्ष में सच्चे प्रयास कर रही है।
उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने लोगों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली सहित किसानों को भी 8 घंटे पूरी बिजली सप्लाई निर्विघ्न दी जा रही है। जबकि सरकार द्वारा खरीदी पछुवाड़ा कोयला खान से कोयला निकालने के कारण 1200 करोड़ रुपए का सरकारी खज़ाने को लाभ हुआ है। इसी तरह ही जीवीके ताप बिजली घर खरीद कर इसका नाम श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट रखा गया है, इससे वित्तीय लाभ होने सहित बिजली क्षेत्र में बड़ा सुधार दर्ज किया गया है।
लोक निर्माण मंत्री ने आगे बताया कि राज्य निवासियों को बेहतरीन सड़क नेटवर्क मुहैया कराने व बुनियादी ढाँचे को और मज़बूत करने के मकसद से 2130 करोड़ रुपए खर्च करके 2173 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और 185 करोड़ रुपए की लागत से 34 पुल तैयार करने सहित लोगों को राहत देने के लिए 20 टोल प्लाज़े बंद किए गए हैं।
हरभजन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य में नशों की लानत खत्म करने के लिए चलाए युद्ध नशों विरुद्ध के तहत बड़े नशा तस्कर जेलों में डाले गए व 25 हज़ार गिरफ्तारियाँ करके नशा तस्करों के घर भी ढहाए गए हैं। इसके साथ ही सरहद पार से नशा तस्करी रोकने के लिए एंटी ड्रोन प्रणाली 'बाज़ आँख' भी शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए बड़े प्रयास किए गए हैं और ईज़ी रजिस्ट्री की पहल करके राज्य के निवासियों को बड़ी राहत दी है और राजस्व विभाग सहित परिवहन विभाग की सेवाएँ सेवा केंद्रों के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुँचाई जा रही हैं।
उन्होंने राज्य की कृषि को पंजाब की अर्थव्यवस्था का धुरा बताते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने कृषि व बागबानी सुधार और किसानों की भलाई के लिए और फसली विभिन्नता सहित धान की सीधी बिजाई को प्रोत्साहित करने के लिए पहलों के लिए विशेष प्रयास किए हैं। नतीजतन धान की पराली को आग लगने की घटनाओं में साल 2023 के मुकाबले 2024 के दौरान 70 फीसदी कमी दर्ज की गई।
हरभजन सिंह ईटीओ ने आगे बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह पानी के रखवाले बने हैं व हरियाणा को पंजाब के हिस्से से ज़्यादा पानी प्रयोग करने की आज्ञा नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पंजाब के नहरों की टेलों पर पड़ने वाले खेतों को दशकों बाद सिंचाई के लिए नहर का पानी मिला है। सरकार ने 18 हज़ार से ज़्यादा खाले बहाल करके टेलों तक नहर का पानी पहुँचाया है।
कैबिनेट मंत्री ने परेड कमांडर डी.एस.पी. फतेह सिंह बराड़ के नेतृत्व में आई.टी.बी.पी., ज़िला पुलिस व महिला विंग, होम गार्ड, एन.सी.सी गर्ल्स, आर्मी व एयर विंग, रेड क्रॉस सहित बैंड की टुकड़ियों से सलामी ली। बिजली मंत्री ने 16 अगस्त दिन शनिवार को स्कूलों व कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा की है।
इस समारोह के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूलों व कॉलेजों की छात्राओं ने गिद्दा व छात्रों ने भंगड़ा की प्रस्तुति दी। सरकारी कॉलेज लड़कियों की छात्राओं के साथ वाणी स्कूल के बोलने व सुनने से असमर्थ छात्रों ने सांकेतिक भाषा में राष्ट्रीय गान गाया। इससे पहले कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने रेड क्रॉस द्वारा ज़रूरतमंदों को ट्राई साइकिल व सिलाई मशीनों का वितरण करने के साथ-साथ संघर्षी योद्धाओं व शहीद परिवारों, परेड कमांडर, विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली शख्सियतों, अधिकारियों और कर्मचारियों का भी सम्मान किया। ज़िला प्रशासन द्वारा डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव व एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने हरभजन सिंह ईटीओ को सम्मानित किया।
Comments 0