पूर्व मंत्री रहीं मां रजिया सुल्ताना, बेटी और पुत्रवधू को भी बनाया आरोपी
पूर्व मंत्री रहीं मां रजिया सुल्ताना, बेटी और पुत्रवधू को भी बनाया आरोपी
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के पूर्व डीजीपी रहे मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना पर हरियाणा के पंचकूला में बेटे की हत्या को लेकर मामला दर्ज हुआ है। इतना ही नहीं मुस्तफा की बेटी और पुत्रवधु को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
मुस्तफा के बेटे अकिल (35) की 16 अक्तूबर की देर रात पंचकूला में मौत हो गई थी। तब परिवार ने कहा था कि अकिल की मौत ओवरडोज से हुई। लेकिन अकिल की मौत के बाद उनका 27 अगस्त का एक पूराना वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो गया। जिसमें अकिल ने कुछ ऐसा कहा जिससे हर किसी के पैरों तले से जमीन खिसक गई। अकिल ने कहा कि उसे उसकी पत्नी और पिता के अवैध संबंधों का पता चला है। अकिल ने कहा कि वह पत्नी तो मेरी थी लेकिन रिश्ता जैसे डैड से शादी की हो। उन्होंने तब यह भी कहा था कि उसके परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। इस वीडिया को आधार बनाकर अकिल के पहचान वाले श्मशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिशनर को शिकायत भेजी थी। अकिल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं।
वहीं, पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई है जो इस ममले में जांच करेगी।
मालेरकोटला के मॉडल टाउन में रहने वाले शमशुद्दीन ने 17 अक्टूबर को पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जिसमें उन्होंने पूर्व DGP मुस्तफा और उनकी पंजाब की पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना के बेटे अकील की संदिग्ध मौत की जांच की मांग की थी। शमशुद्दीन ने कहा था कि पंचकूला के मनसा देवी मंदिर के पास सेक्टर 4 में रहने वाले अकील और उसके परिवार के बीच विवाद चल रहा था।
शमशुद्दीन के मुताबिक 27 अगस्त को अकिल ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अकिल ने कहा था कि उसे पिता मुस्तफा और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंधों का पता चल गया। इसके बाद उसकी मां और बहन समेत पूरा परिवार उसकी हत्या करने या उसे झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहे थे। अकील ने अपनी जान को खतरा बताते हुए परिवार के हाथों कत्ल होने का शक जताया था।
शमशुद्दीन ने कहा कि इसके बाद अचानक उसकी मौत हो गई। अकिल के वीडियो में कही बातों और उसकी मौत की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। इसके बाद पुलिस ने सोमवार, 20 अक्टूबर की देर रात मनसा देवी कांप्लैक्स पुलिस थाने में मृतक अकील के पिता पूर्व DGP मुस्तफा, पूर्व मंत्री मां रजिया सुल्ताना, बहन और पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 103(1) और 61 के तहत केस दर्ज कर लिया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0