पोलिंग बूथों और हल्कों में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए जाएं: झिंजर
पोलिंग बूथों और हल्कों में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए जाएं: झिंजर
खबर खास, घनौर :
हल्का घनौर इंचार्ज सरबजीत सिंह झिंजर ने आरोप लगाया कि शिअद के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र भने से रोकने के लिए आप पार्टी हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन बावजूद इसके अकाली उम्मीदवारों ने घनौर के 16 में से 15 ज़ोन और शंभू क्षेत्र के 19 में से 14 ज़ोन में सफलतापूर्वक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। वह यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गांवों में अकाली दल के पक्ष में बढ़ती लहर को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार बेहद घबराई हुई है और इसी घबराहट में सरकार अपने कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों से धक्केशाही करवा रही है।
सरबजीत सिंह झिंजर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने सरकारी शह के साथ अकाली दल उम्मीदवारों के नामांकन पत्र छीनकर फाड़ दिए, और पुलिस ने अकाली कार्यकर्ताओं से धक्कामुक्की भी की। यह सब सरकार के दबाव में हुआ है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सीधा उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी ने पिछले समय में कोई अच्छा काम किया होता, तो आज उन्हें निष्पक्ष चुनावों से डर नहीं लगता। झिंजर ने पूरा भरोसा जताया कि घनौर के लोग सरकार की ज़बरदस्ती वाली नीतियों से तंग आ चुके हैं और इस बार AAP को भारी हार का सामना करना पड़ेगा, जबकि शिओमणी अकाली दल बड़ी बढ़त से जीत हासिल करेगा।
हाल ही में लीक हुई SSP और अधिकारियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग का ज़िक्र करते हुए झिंजर ने कहा कि इस रिकॉर्डिंग ने साबित कर दिया है कि पुलिस प्रशासन, आम आदमी पार्टी के साथ मिलीभगत कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। यह रिकॉर्डिंग लोकतंत्र के साथ हो रही सबसे बड़ी धोखाधड़ी की गवाही है।
उन्होंने मांग की कि चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पोलिंग से पहले और पोलिंग के दिन केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती बेहद ज़रूरी है, ताकि मतदान के दौरान AAP और पुलिस की किसी भी तरह की दबाव, धमकी या गलत दखलअंदाज़ी को रोका जा सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0