पंजाब पुलिस की गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने जिला तरनतारन के गांव वल्टोहा संधुआं में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपियों - जिनकी पहचान अजयदीप सिंह और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है - को गिरफ्तार किया है।