पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने अमृतसर के हलका राजासांसी के अधीन आते गाँव सरंगड़ा, रामतीर्थ मार्ग के एक अनुसूचित जाति व्यक्ति के साथ गाली-गलौच करने के मामले का सू-मोटो नोटिस लेते हुये एस. एस. पी. अमृतसर से रिपोर्ट तलब की है।