पंजाब पुलिस के एसएसओसी अमृतसर ने अमेरिका आधारित हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी पासियन और अमेरिका आधारित बदनाम नशा तस्कर  सरवण भोला द्वारा चलाए जा रहे पाकिस्तान-आईएसआई की सहायता प्राप्त नार्को आतंकवाद मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर इस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।