अब तक कुल 39 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार पुलिस अब तक 2.15 करोड़ रुपए की हवाला मनी, 40 लैपटॉप समेत 67 मोबाइल फोन कर चुकी है बरामद लुधियाना-आधारित हवाला संचालक की भी हुई पहचान, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें कर रही हैं छापेमारी: डीजीपी