पंजाब के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को वैश्विक बनाया जाएगा - हरजोत सिंह बैंस
पंजाब के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को वैश्विक बनाया जाएगा - हरजोत सिंह बैंस
चंडीगढ़:पंजाब के स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को वैश्विक बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए, पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू के विशेषज्ञों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण और विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां के मैगसीपा में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न सरकारी प्राथमिक स्कूलों के 296 अध्यापकों ने भाग लिया।
स हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि फिनलैंड में तीन सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजे गए 72 अध्यापकों के पहले बैच की शानदार सफलता के उपरांत मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा आज 273 प्राथमिक अध्यापकों और 23 डी.ई.ओ. (एलिमेंट्री) के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अध्यापकों को प्रभावी प्राथमिक विद्यालय शिक्षण तकनीकों से सुसज्जित करना है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रशिक्षकों को राज्य के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा प्रणाली को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाएगी।
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के दल, जिसमें श्री ऐरी कियोस्की, सुश्री मिरजामी इनोला और सुश्री सारी इसोकायटो-सिंजॉय शामिल थे, का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री कमल किशोर यादव ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्राइमरी विद्यालय के अध्यापकों को ऐसी तकनीकों को अपनाने में मदद करेगा, जो विद्यार्थियों के लिए सीखने की प्रक्रिया को रोमांचक और तनाव-मुक्त बनाएंगी, साथ ही उनके समग्र विकास में योगदान देंगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0