एमआरएएफपीआई की सफलता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस संस्थान के दो कैडेट आज एझिमाला (केरल) स्थित प्रतिष्ठित इंडियन नेवल अकादमी (आई एन ए) से पास आउट होकर भारतीय नौसेना में कमीशंड अधिकारी बन गए हैं। पासिंग आउट परेड का निरीक्षण वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास, एवीएसएम, एनएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, साउदर्न नेवल कमांड द्वारा किया गया।