'गेहूं के मौजूदा खरीद सीजन के दौरान एक दिन की लिफ्टिंग 5 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) को पार कर गई है और वर्तमान में 5,26,750 मीट्रिक टन हो गई है।' यह कहना है कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक्क का।