'मक्खू में से गुजरती हरीके-जीरा-बटिंडा सेक्शन एन.एच. 54 रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज बनाने का काम एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा।' यह जानकारी पंजाब के लोक निर्माण मंत्री  हरभजन सिंह ईटीओ ने शुक्रवार को पंजाब विधानसभा में हलका जीरा से विधायक नरेश कटारिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी।