धर्मशाला में खेले गए अभ्यास मैच में एचपीसीए टीम ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया
धर्मशाला में खेले गए अभ्यास मैच में एचपीसीए टीम ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया
ख़बर ख़ास,खेल :
धर्मशाला में एचपीसीए स्टेडियम में सोमवार को खेले गए अभ्यास मैच में एचपीसीए सीनियर महिला टीम ने थाइलैंड की महिला टीम को 6 विकेट से मात दी। मैच में एचपीसीए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। थाईलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए। थाईलैंड की बल्लेबाजी में ननापत ने सर्वाधिक 47 रन, नाथकन चांथम ने 20 रन, कप्तान नरूईमोल और सुलीपोरन ने 10-10 रन बनाए। एचपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीषा, अहाना, ललिता, सुष्मिता और पल्लवी ने क्रमशः 1-1 विकेट अपने नाम किए।
एचपीसीए ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रन बनाए और मैच अपने नाम किया। टीम की बल्लेबाजी में अग्रिम ने नाबाद 56 रन बनाए। वहीं अहाना ने 21, कप्तान सुषमा ने 18 रन बनाए, जबकि हर्ष जम्बाल ने नाबाद 9 रन खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। इस जीत में टीम का समन्वय और बल्लेबाजों का धैर्य प्रमुख रहा।
थाईलैंड की गेंदबाजी में ओनिचा, थिचापा, सुलिपोरन और चायानिसा ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए। एचपीसीए टीम का यह प्रदर्शन अभ्यास मैच में उत्कृष्ट रहा और महिला टीम ने शानदार संयोजन के साथ विपक्षी टीम को हराकर अपनी क्षमता का परिचय दिया। इस जीत से एचपीसीए की टीम को आगामी टूर्नामेंट्स के लिए आत्मविश्वास मिला है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0