इसके तहत छात्रों को आईटी, कौशल विकास प्रशिक्षण, ए आई के साथ इंटरव्यू और इंग्लिश स्पीकिंग की करवाई जाएगी तैयारी
इसके तहत छात्रों को आईटी, कौशल विकास प्रशिक्षण, ए आई के साथ इंटरव्यू और इंग्लिश स्पीकिंग की करवाई जाएगी तैयारी
खबर खास, चंडीगढ़ :
विद्यार्थियों को आईटी और कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने, एआई के साथ इंटरव्यू और इंग्लिश स्पीकिंग की तैयारी करवाने के उद्देश्य से हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचकेसीएल) और खालसा कॉलेज अमृतसर के बीच समझौता ज्ञापन पर सोमवार को हस्ताक्षर किए गए।
समझौता ज्ञापन पर खालसा कॉलेज अमृतसर के प्रिंसिपल अटम सिंह रंधावा और हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ अभिजीत कुलकर्णी ने हस्ताक्षर किए।
प्रिंसिपल अटम सिंह रंधावा ने कहा कि कॉलेज राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों को आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस साझेदारी के माध्यम से अब कॉलेज के विद्यार्थी अब कौशल विकास के लिए एचकेसीएल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न आईटी और स्किल कोर्स कॉलेज में रहकर ही कर सकेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार उपलब्ध हो, इसके लिए एचकेसीएल के एआई प्लेटफॉर्म की मदद से उन्हें इंटरव्यू और इंग्लिश स्पीकिंग की तैयारी भी करवाई जाएगी।
एचकेसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अभिजीत कुलकर्णी ने कहा कि आईटी और कौशल विकास में प्रशिक्षण प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। खालसा कॉलेज अमृतसर और एचकेसीएल अब मिलकर विद्यार्थियों को विभिन्न उच्च गुणवत्ता वाले कोर्स करवाएंगे, जो उन्हें कौशल विकास प्रदान कर उनका आत्मविश्वास बढ़ा विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए सशक्त बनाएगा।
इस अवसर पर कॉलेज के डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ.तमिन्दर सिंह, केमिस्ट्री विभाग के हेड डॉ. अमित आनंद, करियर गाइडेंस सेल डॉ. एस एस मंटो, स्किल डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक अजय सहगल, एचकेसीएल से प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार और बिजनेस एनालिस्ट विकास बिश्नोई उपस्थित रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0