पटियाला की राव से मिट्टी खोदकर धनास के दशहरा ग्राउंड पर डाले जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में भाजपा ने गुरुवार को शहर के मेयर कुलदीप कुमार के कार्यालय के बाहर धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया। गौर रहे कि धनास के दशहर ग्राउंड पर आगामी कबड्डी टूर्नामेंट होना है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पटियाला की राव से मिट्टी खोदकर धनास के दशहरा ग्राउंड पर डाले जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में भाजपा ने गुरुवार को शहर के मेयर कुलदीप कुमार के कार्यालय के बाहर धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया। गौर रहे कि धनास के दशहर ग्राउंड पर आगामी कबड्डी टूर्नामेंट होना है।
इस प्रदर्शन में शहर के पूर्व मेयर अनूप गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर कुलदीप सिंह संधू, पार्षद कंवर राणा, सौरव जोशी, हरजीत सिंह, गरुचरण सिंह, मनोनीत पार्षद धर्मेंदर सिंह सैनी, उमेश घई, सतिंदर पाल सिंह सिद्धू आदि ने हिस्सा लिया।
इन भाजपा पार्षदों का आरोप है कि इस आयोजन के लिए नगर निगम के टिप्परों का इस्तेमाल करके पटियाला की राव से मिट्टी खोदकर बिना अनुमति ग्राउंड पर डाली गई। भाजपा नेताओं का दावा है कि यह काम मेयर कुलदीप कुमार के आदेश पर किया गया है।
मेयर ने किया आरोपों को सिरे से खारिज
हालांकि मेयर कुलदीप कुमार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका कोई हाथ नहीं है। उन्हाेंने नगर निगम प्रशासन को मामले की विस्तृत जांच के आदेश देते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
Comments 0