पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि वोटरों के अनुभव को बेहतर बनाने और चुनाव प्रबंधन को और ज्यादा सुचारू करने के लिए एक बड़ी पहलकदमी के तौर पर भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले 100 दिनों में 21 नयी पहलकदमियां शुरू की हैं। इन कदमों में प्रक्रियात्मक सुधार, प्रशिक्षण प्रोग्राम और भाईवालों की शमूलियत को यकीनी बनाना शामिल है।