200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 2,700 से ज्यादा पहलवानों ने पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 2,700 से ज्यादा पहलवानों ने पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
ख़बर ख़ास, खेल :
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली (पंजाब) ने ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी रेसलिंग ग्रीको-रोमन एवं फ्रीस्टाइल (पुरुष) चैंपियनशिप 2025–26 का सफल आयोजन किया। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के 2,700 से ज्यादा पहलवानों ने भाग लिया। पांच दिनों तक चली इस चैंपियनशिप में ग्रीको-रोमन और फ्रीस्टाइल की 20 भार वर्ग श्रेणियों में 1,000 से अधिक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने दमदार और रोमांचक प्रदर्शन किया।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता, पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित योगेश्वर दत्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अर्जुन पुरस्कार विजेता और प्रोफेशनल कबड्डी खिलाड़ी मनजीत छिल्लर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
चैंपियनशिप के उद्घाटन दिवस पर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के पहलवान हरदीप ने ग्रीको-रोमन 130 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में पीयू गुजरात के नितिन को 8–0 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी भार वर्ग में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा के शक्ति और आरआईएमटी गोबिंदगढ़ के सचिन ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर कांस्य पदक हासिल किए।
फ्रीस्टाइल कुश्ती के 61 किग्रा भार वर्ग में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के तुषार ने जेएमएयू कोटा, राजस्थान के कपिल को 11–0 अंकों से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में एमडीयू हरियाणा के कार्तिक और पीयू चंडीगढ़ के पुष्प ने कांस्य पदक प्राप्त किए। वहीं ग्रीको-रोमन 97 किग्रा भार वर्ग में आरआरबीएम अलवर, राजस्थान के वंश ने आरसीवी बेलगावी के बापू साहेब को 8–0 से हराया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर दीपिंदर सिंह संधू ने कहा कि कुश्ती केवल एक खेल नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय युवा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और खेल छात्रवृत्तियां प्रदान कर रहा है, ताकि वे अखाड़े से लेकर अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक मंच तक अपनी पहचान बना सकें।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0